top of page
WhatsApp Image 2023-08-05 at 11_edited.j
Logo_Gdc_pachwas.jpeg
इन्द्रासन सिंह स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी 
राजकीय महाविद्यालय पचवस, बस्ती, उ०प्र०।

         राजकीय महाविद्यालय पचवस, बस्ती, सरयू एवं मनोरमा नदियों के मध्य के प्राकृतिक, शान्त एवं सुरम्य अंचल में स्थित है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या, सन्त कबीरदास की निर्वाणस्थली, संत तुलसीदास की साधनास्थली तथा वशिष्ठ एवं श्रृंगी ऋषियों की तपस्थली का यह क्षेत्र पवित्रता एवं उदात्तता को अपने भीतर समाहित करता है। महाविद्यालय ग्राम पचवस में स्थित है, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैनिकों का ग्राम है। भौगोलिक अवस्थिति की दृष्टि से यह महाविद्यालय बस्ती जनपद एवं मण्डल की हरैया तहसील के अन्तर्गत फैजाबाद-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 28 पर फैजाबाद से 30 किमी. पूर्व तथा बस्ती से 40 किमी पश्चिम पर स्थित है।

      महाविद्यालय का शिलान्यास दिनांक 28 नवम्बर, 1994 को तत्कालीन राज्यपाल महामहिम मोतीलाल वोरा जी के करकमलों द्वारा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर हरिनाम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह में हुआ। क्षेत्रीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु इस महाविद्यालय की स्थापना के स्वप्नदर्शियों में दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी एवं विद्यानुरागी महानुभावों, यथा स्व. ठाकुर इन्द्रासन सिंह (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) के सुपुत्र श्री कर्नल केसरी सिंह, विंग कमाण्डर अमरनाथ सिंह एवं क्षेत्र के लब्धप्रतिष्ठ अधिवक्ता श्री गोकरन तिवारी जी का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। इस धरा के अमर शहीद ठा. इन्द्रासन सिंह की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए इस महाविद्यालय का नामकरण इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय' किया गया।

     महाविद्यालय पूर्णतया उच्च शिक्षा विभाग, उ.प्र. शासन द्वारा संचालित है एवं सम्प्रति समस्त संचालित पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर से प्राप्त है।

Courses 

UG - Arts Faculty

Hindi, Sanskrit, English, Geography, Sociology, Political Science, Ancient History & Physical Education

Research Subjects

Hindi, Sociology, Political Science & Ancient History  

Extra Curricular

  • NCC

  • NSS

  • Rovers/Rangers 

bottom of page